हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरभद्र सिंह पर मां भीमाकाली का आशीर्वाद, पूर्व सीएम की स्थिति सामान्य: विक्रमादित्य - पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

वीरभद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उन्हें आईजीएमसी के कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल में दाखिल किया गया है. वहीं, वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वीरभद्र सिंह पर मां भीमाकाली का साक्षात आशीर्वाद है और प्रदेश की जनता की दुआओं के कारण वे पूरी तरह से स्वस्थ होंगे.

virbhadra singh health condition
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

By

Published : Jun 11, 2021, 7:52 PM IST

शिमला:पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट एक बार फिर से पॉजिटिव आई है. वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वीरभद्र सिंह पर मां भीमाकाली का साक्षात आशीर्वाद है और प्रदेश की जनता की दुआओं के कारण वे पूरी तरह से स्वस्थ होंगे. उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति सामान्य है.

शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने वीरभद्र की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की है.

विक्रमादित्य सिंह की पोस्ट.

बता दें कि वीरभद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उन्हें आईजीएमसी के कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल में दाखिल किया गया है. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज के मुताबिक उनके सैंपल में कोरोना का वही स्ट्रेन मिला है जिससे वह पहले संक्रमित हुए थे. ये वायरस कहीं न कहीं उनके शरीर में ही मौजूद था.

ये भी पढ़ें:वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पूर्व सीएम अभी IGMC में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details