शिमला: जिला शिमला के टूटू में सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू न होने से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र में नियम 62 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा की. कांग्रेस सदस्य विक्रमादित्य सिंह ने सदन में राजधानी के उपनगर टुटू में सब्जी मंडी न होने के कारण उत्पन्न स्थिति पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस सब्जी मंडी को टुटू से जोड़कर न देखें, बल्कि शिमला शहर से दबाव को कम करने के नजरिए से देखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि टुटू में सब्जी मंडी निर्माणाधीन है और मुख्यमंत्री ने जाठिया देवी में अनोखी डाली मेले के दौरान इसका आश्वासन दिया था कि एक वर्ष में सब्जी मंडी बनकर तैयार हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अफसरों को देखना चाहिए कि वे मुख्यमंत्री की घोषणा का तो कम से कम सम्मान करें.
वहीं, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि शिमला के टुटू में प्रस्तावित सब्जी मंडी का निर्माण, इस मामले का अदालत से निपटारे के बाद ही होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने टुटू में सब्जी मंडी के निर्माण के लिए सशर्त मंजूरी दी है. इस मंजूरी के मुताबिक एसजेवीएन और गौशाला द्वारा भूमि खाली करने और अदालत से मामला खत्म होने पर ही यहां सब्जी मंडी का निर्माण शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार इस मंडी के निर्माण के लिए हर संभव कदम उठा रही है.