शिमला:पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. वहीं, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कैप्टन अमरिंदर के समर्थन में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि 'आप पंजाब के कैप्टन हैं और हमेशा रहेंगे. पंजाब आपके योगदान को हमेशा याद रखेगा, आप पंजाब के दिलों के महाराजा हैं.'
आपको बता दें कि अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि विधायकों की बार-बार बैठक बुलाए जाने से उन्होंने अपमानित महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया. इस्तीफा देने से पहले अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर पीड़ा व्यक्त की और इस बात को लेकर चिंता जताई कि इन घटनाक्रमों से राज्य में अस्थिरता आ सकती है.
कांग्रेस आलाकमान ने कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे के बाद पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कैबिनेट मिनिस्टर और तीन बार के विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को चुना है. चन्नी पंजाब के पहले दलित नेता हैं, जो राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. 58 वर्षीय चन्नी आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें.
ये भी पढ़ें: SHIMLA: शिमला नगर निगम को MLA विक्रमादित्य सिंह ने दी ये की सलाह