शिमला:हिमाचल की जयराम सरकार के अढ़ाई साल के कार्यकाल को कांग्रेस के महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पूरी तरह से विफल करार दिया है और अढ़ाई साल में यदि कोई भी पांच बड़े काम किए हैं तो उसे प्रदेश की जनता को बताने की चुनौती दी है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम सरकार ने अटल टनल का श्रेय लेने की पूरी कोशिश की और इस टनल को लेकर प्रदेश भर में होर्डिंग लगाए गए, जबकि अटल टनल में बीजेपी सरकार का कोई योगदान नहीं रहा. सरकार ने जैसे अटल टनल के पोस्टर पूरे प्रदेश में लगाए हैं उसी तरह अपने अढ़ाई साल में कोई भी पांच कार्य जिसकी नींव इस सरकार ने रखी हो और उन कामों को शुरू किया है. उसके बारे में प्रदेश भर में सरकार पोस्टर लगाए.