शिमला: कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने गुड़िया मर्डर रेप मामले में आरोपी नीलू को उम्र कैद की सजा सुनाने पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है, लेकिन उन्होंने सीबीआई जांच पर सवाल खड़े किए हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोटखाई में गुड़िया के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. उस समय हिमाचल में कांग्रेस की सरकार थी और वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री थे. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सही से जांच हो इसके लिए एसआईटी का गठन किया था, लेकिन लोगों की मांग पर जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. उम्मीद थी की सीबीआई आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई की ओर से मुख्य आरोपी बनाए गए नीलू चरानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट के इस फैसले का वो स्वागत करते हैं, लेकिन सीबीआई इस मामले में सही से जांच नहीं कर पाई और असली दोषी नहीं पकड़े गए हैं. सीबीआई लोगों और गुड़िया के परिजनों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है.