शिमला:राजधानी शिमला में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर कांग्रेस के महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए सरकार को ऐहतियात बरतने की नसीहत दी है और खासकर बाहरी राज्यों से प्रदेश में आ रहे पर्यटकों के करोना टेस्ट करने को कहा है, ताकि प्रदेश में संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला शहर में पिछले एक माह में 70 फीसदी से ज्यादा कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है. शहर में बाहर से आने वाले लोगों से संक्रमण फैल रहा है. वहीं, शहरी विकास मंत्री और शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज का परिवार भी इस कोरोना की चपेट में आ गया है.
उन्होंने कहा कि शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों से नहीं बल्कि बाहर से आने वाले लोगों से करोना का संक्रमण फैल रहा है. सरकार को इसको रोकने के लिए प्रयास करने चाहिए और पर्यटकों के लिए जिस तरह से सीमाए खोल दी गई हैं उसी तरह से शिमला में मामले एकदम बढ़ने लगे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए पर्यटकों के सैंपल प्रावधान करना चाहिए, ताकि प्रदेश में करवाना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार ने प्रदेश की सीमाओं को खोल दिया और किसी भी तरह की जांच नहीं हो रही है जो की चिंता का विषय है. हाईकोर्ट ने भी मामलों को लेकर संज्ञान लिया है और सरकार से कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर रिपोर्ट भी मांगी है. ऐसे में सरकार को भी सबसे पहले प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए और बाहर से आ रहे पर्यटकों की जांच की जानी चाहिए.