शिमला: कुल्लू के बंजार के बीजेपी विधायक की कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट छुपाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और क्यों कोरोना की रिपोर्ट छुपाई गई इसका खुलासा करने की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है.
कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी नेताओं पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगाए और बंजार के भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी के करोना संक्रमित पाए जाने के बाद अटल टनल के उद्घाटन समारोह में जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि शौरी ने जानबूझकर अपने संक्रमण को छुपाया, जोकि कोविड-19 के नियमों के सीधा उल्लंघन तो है ही साथ ही कानून की भी अवहेलना है. इसके लिए उन पर पुलिस को भी मामला दर्ज करना चाहिए.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी शौरी के संक्रमित होने की जानकारी अटल टनल के उद्घाटन से पूर्व मिल गई थी. ऐसे में इसे छुपाना बहुत ही गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री के अतिरिक्त देश के गृह मंत्री विधायक अधिकारी और हजारों लोग शामिल हुए थे और विधायक शौरी इस दौरान उन सभी लोगों से मिले.