शिमला:प्रदेश सरकार द्वारा विधायकों की गाड़ियों में झंडी लगाने के फैसले के बाद इसका जहां विरोध हो रहा है वहीं, कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह इसके पक्ष में उतर आए हैं और इसको ज्यादा तूल न देने की बात कही है.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार के विधायकों को झंडी देने के निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह मांग लंबे समय से चली आ रही थी. विधायकों की मांग पर सर्वदलीय बैठक में निर्णय के बाद सरकार ने इस निर्णय को स्वीकार कर लिया है और अब इस पर बेबजह तूल नहीं दिया जाना चाहिए.
विधायकों को इस प्रकार से टारगेट करना उचित नहीं
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विधायकों को इस प्रकार से टारगेट करना उचित नहीं है. उन्होंने साफ किया कि वह वीआईपी कल्चर के खिलाफ हैं और इसके लिए सभी को एक समान नियम होने चाहिए, चाहे वह चीफ सेक्रेटरी हो, पुलिस अधिकारी हो या कोई भी न्यायिक अधिकारी हो.