मंडी: मंडी संसदीय सीट से पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा को कांग्रेस का टिकट मिलने पर सियासत गर्मा गई है. बीजेपी और कांग्रेस के राजनेता पंडित परिवार पर बयान दे रहे हैं.
विक्रमादित्य ने मंत्री अनिल शर्मा को दी सलाह, बोले- धर्मसंकट से निकलना है तो करें भगवद् गीता का पाठ - etv bharat
पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा को कांग्रेस का टिकट मिलने पर सियासत गर्म. बीजेपी और कांग्रेस के राजनेता पंडित परिवार पर दे रहे बयान.
विधायक विक्रमादित्य ने बीजेपी कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा को भगवद् गीता पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें खुद तय करना पड़ेगा कि वो अपने बेटे के लिए प्रचार करेंगे या बीजेपी में कैबिनेट मंत्री बने रहेंगे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय सीट से उनके परिवार का राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है. विक्रमादित्य ने कहा कि उनके पिता वीरभद्र सिंह कई बार यहां से चुनाव जीते हैं.
संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी जैसे रूपरेखा तैयार करेगी उसी के तहत उनके पिता वीरभद्र सिंह जिला मंडी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे.