शिमला: कोरोना के चलते प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले बुरे असर से निपटने के लिए कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार को सलाह दी है. विधायक का मानना है कि प्रदेश सरकार को पंजाब की तरह प्रदेश में एक विशेषज्ञ समिति, पैनल का गठन करना चाहिए. ये पैनल प्रदेश को आर्थिक संकट से उभारने और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विकास की रूपरेखा तैयार करेगा.
विधायक का मानना है कि प्रदेश सरकार को भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए अभी से कार्ययोजना पर काम शुरू कर देना चाहिए, जिससे आने वाली जटिल समस्याओं से निपटा जा सके. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार को कोरोना माहमारी खत्म होने तक हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठना चाहिए और समय रहते आगे आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए मंथन करना चाहिए. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति पहले से ही डामाडोल है और ऐसे में किसानों, बागवानों, कारोबारियों के साथ-साथ आमजन को राहत देने पर गहन विचार की आवश्यकता है.