हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: आर्थिक संकट पर MLA विक्रमादित्य की राय, विशेषज्ञ समिति गठित करे सरकार - केंद्र से विशेष पैकेज की मांग

कोरोना काल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था संभालने को लेकर शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार को सलाह दी है. विधायक का मानना है कि प्रदेश सरकार को पंजाब की तरह प्रदेश में एक विशेषज्ञ समिति, पैनल का गठन करना चाहिए, जो प्रदेश आर्थिक संकट से उभारने के लिए रूपरेखा तैयार करेगी.

MLA Vikramaditya advised
विक्रमादित्य सिंह, विधायक, शिमला ग्रामीण

By

Published : Apr 27, 2020, 2:01 PM IST

शिमला: कोरोना के चलते प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले बुरे असर से निपटने के लिए कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार को सलाह दी है. विधायक का मानना है कि प्रदेश सरकार को पंजाब की तरह प्रदेश में एक विशेषज्ञ समिति, पैनल का गठन करना चाहिए. ये पैनल प्रदेश को आर्थिक संकट से उभारने और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विकास की रूपरेखा तैयार करेगा.

विधायक का मानना है कि प्रदेश सरकार को भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए अभी से कार्ययोजना पर काम शुरू कर देना चाहिए, जिससे आने वाली जटिल समस्याओं से निपटा जा सके. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार को कोरोना माहमारी खत्म होने तक हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठना चाहिए और समय रहते आगे आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए मंथन करना चाहिए. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति पहले से ही डामाडोल है और ऐसे में किसानों, बागवानों, कारोबारियों के साथ-साथ आमजन को राहत देने पर गहन विचार की आवश्यकता है.

वीडियो रिपोर्ट.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर सभी विधायकों से चर्चा के बाद सर्वमान्य राय से निर्णय लिया जा सकता है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस एकमत होकर प्रदेश के विकास और समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार के साथ खड़ी है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए केंद्र से विशेष पैकेज की मांग भी की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से प्रदेश में बागवानी, कृषि, पर्यटन के साथ-साथ हर व्यवसाय चौपट हुआ है, इसलिए इन सभी के पुनर्जीवन के लिए बहुत से कदम उठाने की जरूरत होगी और इस कार्य में विशेषज्ञ समिति, पैनल ही सरकार का बेहतर सहयोग कर सकती है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में पढ़ा रही थी 'ट्यूशन दीदी', बच्चे की मासूमियत ने बढ़ा दी टीचर की टेंशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details