शिमला: कंगना रनौत के मुंबई में दफ्तर तोड़ने के बाद हिमाचल में बीजेपी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है. साथ ही कांग्रेस पर इस मामले पर चुप्पी साधने के आरोप लगा रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कंगना रनौत के समर्थन किया और बीजेपी पर इस मामले में राजनीति करने के आरोप लगाए.
बीजेपी के इस आरोपों पर विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जयराम सरकार कोरोना से निपटने में नाकाम हो रही है, हर रोज मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना से निपटने के बजाए जयराम सरकार कंगना की बात करके ध्यान भटका रही है.
कंगना रनौत हिमाचाल की बेटी है और उसकी सुरक्षा एहम है, लेकिन इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए. बीजेपी के लोग चुपके से घेरवा कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इससे घबराने वाली नहीं है.
जयराम सरकार सदन के अंदर कोरोना की व्यवस्थाओं पर जवाब नहीं दे पा रही है और बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर लोगों का ध्यान भटका रहे हैं. इस कोरोना काल में मुख्यमंत्री जयराम दुसरों को सोशल डिस्टेंसिंग की नसीहत दे रहे हैं, लेकिन उनके उनकी पार्टी के लोग ही इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं.
पढ़ें:कंगना के समर्थन में खुलकर सामने आए पूर्व सीएम के बेटे विक्रमादित्य, साथ ही दी नसीहत