शिमला: हिमाचल प्रदेश में भाजपा जितनी बार भी सत्ता में आई है उतनी बार ही पार्टी में गुटबाजी खुलकर सामने आई है और यह भी दिलचस्प है कि पार्टी में गुटबाजी का बम हर बार ही ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के आसपास ही फूटा है.
इस बार भी यही देखने को मिल रहा है भाजपा के वरिष्ठ नेता और ज्वालामुखी से विधायक रमेश धवाला ने भाजपा के प्रांत संगठन मंत्री पवन राणा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पार्टी आलाकमान से भी शिकायत कर चुके हैं.
रमेश धवाला का कहना है कि आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ कांगड़ा के भाजपा विधायकों की बैठक हुई जिसमें अधिकतर विधायकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पवन राणा का सरकारी कार्यों और उनके विधानसभा क्षेत्र में दखल लगातार बढ़ता जा रहा है. रमेश धवाला ने कहा कि विधायकों ने इसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की
रमेश धवाला ने कहा कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष यह बात रखी गई कि संगठन मंत्री बिना विधायकों की सलाह लिए हर विधानसभा क्षेत्र में अपने लोगों को संगठन में शामिल कर रहे हैं. जिससे वहां के पुराने कार्यकर्ताओं और विधायकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग जिनके पास भाजपा की प्राइमरी मेंबरशिप तक नहीं है. उन लोगों को पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से उन कार्यकर्ताओं के हाथ निराशा लगती है जो वर्षों से बिना किसी लालच के संगठन की सेवा में लगे हुए हैं इसलिए संगठन मंत्री को स्थानीय विधायकों और नेताओं से संपर्क करने के बाद ही लोगों को ब्लॉक किया जिला कार्यकारिणी में शामिल करना चाहिए.
रमेश धवाला ने कहा कि संगठन मंत्री को राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए उन्हें संगठन का कार्य ही करना चाहिए. राजनीतिज्ञों का कार्य उन पर छोड़ देना चाहिए इस प्रकार के हस्तक्षेप से भाजपा के विधायकों की स्थिति कमजोर होगी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरूवार को कांगड़ा के सभी भाजपा विधायकों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया था. जहां उनकी विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों और विधायकों को आने वाली दिक्कतों के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान विधायकों ने जहां अपनी दिक्कतों की बात कही वहीं, मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या के समाधान का भी आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें-पठानकोट में पकड़े गए 2 आतंकी, हिमाचल में अलर्ट