हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे विधायक राकेश सिंघा, चिर-परिचित अंदाज में दी ये चेतावनी

राकेश सिंघा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही सरकार और पथ परिवहन निगम ने ओवरलोडिंग की समस्या की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो वो लोंगो के साथ मिलकर प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.

Rakesh singha warns state government

By

Published : Jun 27, 2019, 6:20 AM IST

Updated : Jun 27, 2019, 10:31 AM IST

शिमलाः ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने चित-परिचित अंदाज में बसों में हो रही ओवरलोडिंग को लेकर सरकार पर सवाल दागे हैं. राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार और पथ परिवहन निगम अपनी सेवाएं देने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है.

राकेश सिंघा, विधायक, ठियोग

सिंघा ने ये भी कहा कि प्रदेश में ओवरलोडिंग की समस्या विकराल होती जा रही है. उन्होंने कहा कि अकेले शिमला जिला में रोजाना 40 से 50 रूटों पर बस सेवाओं को ठप किया जाता है. जिससे रोजाना ओवरलोडिंग हो रही है.

राकेश सिंघा, विधायक, ठियोग

उन्होंने कहा कि शिमला के तीनों डिपुओं में ड्राइवरों और कंडक्टरों की कमी चल रही है. जिससे बसें सुचारु रूप से नहीं चल पा रही हैं और लोगों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं, उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही सरकार और पथ परिवहन निगम ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो वो लोंगो के साथ मिलकर प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.

Last Updated : Jun 27, 2019, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details