ठियोग: सरोग पंचायत के क्यारी गांव में जंगल को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. इस विवाद को लेकर गांव के लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और विधायक राकेश सीघा के साथ विरोध प्रदर्शन किया. लोग विधायक के साथ मुख्य बाजार होते हुए एसडीएम कार्यलय तक रैली निकालकर पहुंचे. इस दौरान सरकार और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरन राष्ट्रीय राजमार्ग -5 पर यातायात की बहाली के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एसडीएम कार्यलय का घेराव किया और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. विधायक राकेश सिंघा ने इस दौरान एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा को क्यारी जंगल में पर चल रहे विवाद के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस जंगल पर कई लोगों के का हक है, लेकिन इस जमीन पर एक व्यक्ति ने अपना अधिकार जमाया हुआ है. जिससे लोगों को उनके अधिकार नहीं मिल पा रहे हैं.
राकेश सिंघा ने कहा कि इस जमीन पर कई बार पेड़ काटे गए और करोड़ों का लाभ उक्त व्यक्ति ने लिया, लेकिन वन विभाग ने आज तक इस मामले में कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि जल्द मसले को सुलझाया जाए. जिससे लोगों को उनके हक मिल सके. कोरोना संकट काल में इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. विधायक ने इस बारे में लोगों से कहा, लेकिन लोग नहीं माने. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने भी कोई कदम नहीं उठाया.
ये भी पढ़ें :कोरोना पॉजिटिव BJP प्रवक्ता समेत 3 पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग, कांग्रेस ने की शिकायत