शिमला: कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए कर्फ्यू के दौरान मजदूरों को राशन न मिलने को लेकर सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा का डीसी ऑफिस में एसडीएम दफ्तर के बाहर धरना 24 घण्टों से जारी है. सिंघा ने साफ कहा है कि जब तक व्यवस्थाओं को ठीक नहीं किया जाता है तब तक धरना जारी रहेगा.
हालांकि सोमवार देर शाम कुछ अधिकारी राकेश सिंघा से मिलने पंहुचे और राशन मजूदरों को मुहैया करवाने का आश्वासन दिया, लेकिन सिंघा ने साफ कर दिया कि पहले लोगों को राशन मुहैया करवाया जाए, उसके बाद ही वे धरने से उठेंगे उन्होंने कहा कि प्रशासन का रवैया काफी नकारात्मक है. धरने पर बेठने के बाद अधिकारी राशन देने तो जा रहे हैं, लेकिन वहां राशन नही दे रहे हैं और झूठ बोला जा रहा है कि राशन दे दिया गया.