शिमलाः18 से 44 आयुवर्ग के काेराेना वैक्सीनेशन में अनियमितताओं का आराेप लगाते हुए ठियाेग के विधायक और माकपा नेता राकेश सिंघा ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी है. उन्हाेंने कहा कि अगर 31 मई काे वैक्सीनेशन शेड्यूल काे नहीं बदला गया ताे वह सीएमओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठेंगे और यह धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक वैक्सीनेशन का सिस्टम सही नहीं हाे जाता.
स्वास्थ्य विभाग ने जिलाभर में खाेले 27 सेंटर
मंगलवार काे शिमला में आयाेजित प्रेसवार्ता में राकेश सिंघा ने कहा कि काेराेना वैक्सीनेशन में 18 से 44 आयुवर्ग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिलाभर में 27 सेंटर खाेले हैं. इसमें 12 सेंटर शहर के आसपास हैं, जबकि ग्रामीण एरिया में जहां पर गरीब, मजदूर और अन्य पिछड़ा वर्ग रहता है, वहां के लाेगाें काे वैक्सीनेशन से पूरी तरह से वंचित कर दिया है.