ठियोग/शिमलाः ठियोग के सीपीएम विधायक राकेश सिंघा व बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी शुरू हो गयी है. बीजेपी जिला मंडल के अध्यक्ष ने राकेश सिंघा को अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में असफल बताया है. इस पर राकेश सिंघा ने पलटवार करते हुए बीजेपी की बयानबाजी को बेबुनियाद बताया है. इसके अलावा सिंघा ने कहा है कि कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतें. लॉकडाउन कोई समाधान नहीं है.
विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि बीजेपी मंडल अध्यक्ष कह रहे हैं कि ठियोग के विधायक अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. उनका यह आरोप निराधार है. बीजेपी कि लोग यह साबित करना चाहते हैं कि यह काम नहीं कर पा रहे हैं. बीजेपी केवल दुष्प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रही है.