नाहन: करगिल विजय दिवस पर रविवार को नाहन के शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई. स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल और बीजेपी नेताओं सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के अदम्य साहस को याद किया.
दरअसल, विधायक डॉ. राजीव बिंदल, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा सहित बीजेपी नेताओं व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को याद किया. साथ ही शहीदों के परिवारों को भी शत-शत नमन किया.
समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने सभी को देश की रक्षा के बारे में एक शपथ भी दिलाई. मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज करगिल विजय दिवस है. भारत की धरती के ऊपर पाकिस्तान के सैनिकों ने करगिल में नाजायज कब्जा किया. उस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि जब तक एक-एक घुसपैठियों को मारकर बाहर नहीं निकालेंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे और वही किया.