हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करगिल विजय दिवस: विधायक राजीव बिंदल सहित प्रशासन ने नाहन में शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि - करगिल की चोटी

नाहन के शहीद स्मारक पर करगिल विजय दिवस पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान शहीदों के बलिदान को याद किया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने सभी को देश की रक्षा के बारे में एक शपथ भी दिलाई.

Rajeev Bindal paid tributes to martyrs
राजीव बिंदल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

By

Published : Jul 26, 2020, 3:02 PM IST

नाहन: करगिल विजय दिवस पर रविवार को नाहन के शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई. स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल और बीजेपी नेताओं सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के अदम्य साहस को याद किया.

दरअसल, विधायक डॉ. राजीव बिंदल, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा सहित बीजेपी नेताओं व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को याद किया. साथ ही शहीदों के परिवारों को भी शत-शत नमन किया.

वीडियो.

समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने सभी को देश की रक्षा के बारे में एक शपथ भी दिलाई. मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज करगिल विजय दिवस है. भारत की धरती के ऊपर पाकिस्तान के सैनिकों ने करगिल में नाजायज कब्जा किया. उस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि जब तक एक-एक घुसपैठियों को मारकर बाहर नहीं निकालेंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे और वही किया.

उन्होंने कहा कि करगिल की चोटियों के ऊपर 26 जुलाई को भारतीय सेना के जवानों ने तिरंगा फहराकर एक बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया. इस दौरान हमारे बहादुर जवानों ने अपनी शहादत दी. आज उनकी शहादत को नमन करते हैं और उनकी माताओं के जिन्होंने ऐसे सपूत पैदा किए उनको शत-शत नमन करते हुए भारत माता को प्रणाम करते हैं.

उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई को भारतीय सेना के जांबाजों ने करगिल की चोटी पर विजय पताका लहराई थी. इसी के मद्देनजर आज के दिन देश सहित प्रदेश भर में करगिल के शहीदों को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जा रही है.

ये भी पढ़ें:नाहन में सब्जी विक्रेता सहित गोबिंदगढ़ मोहल्ला से 10 नए मामले, एक्टिव केस हुए 179

ABOUT THE AUTHOR

...view details