हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक प्राथमिकता बैठक: आज 5 जिलों के विधायकों की सीएम सुक्खू के साथ बैठक, कल चार जिलों पर हुआ था मंथन - हिमाचल में विधायक प्राथमिकता बैठक

हिमाचल की कांग्रेस सरकार जल्द ही अपना पहला बजट पेश करने वाली है लेकिन उससे पहले विधायक प्राथमिकताओं की बैठक चल रही है. मुख्यमंत्री जिलावार विधायकों से उनकी प्राथमिकताओं पर चर्चा कर रहे हैं. हिमाचल में विधायक प्राथमिकता बैठक के तहत आज सीएम 5 जिलों के विधायकों से मिलेंगे. (MLA priority meetings in himachal) (Himachal Budget 2023-24)

विधायक प्राथमिकता बैठक
विधायक प्राथमिकता बैठक

By

Published : Feb 2, 2023, 12:12 PM IST

शिमला: अपनी सरकार का पहला बजट पेश करने से पहले सीएम सुक्खू विधायक प्राथमिकताओं पर चर्चा कर रहे हैं. जिसे लेकर बारी-बारी सभी जिलों के विधायकों के साथ बैठक की जा रही है. विधायक प्राथमिकता बैठक में आज शिमला में कांगड़ा, किन्नौर, सोलन, बिलासपुर और मंडी जिले के विधायक अपनी प्राथमिकताओं पर सीएम के साथ चर्चा करेंगे. दो सत्रों में होने वाली बैठकों में विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं की मांग करेंगे.

बुधवार को चार जिलों पर हुआ था मंथन-इससे पहले बुधवार को कुल्लू, हमीरपुर, ऊना और सिरमौर जिले के विधायकों ने अपनी प्राथमिकताएं मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के सामने रखी थी. विधायक प्राथमिकता बैठक में मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि क्षेत्र के मुख्य पर्यटन स्थलों में पार्किंग की उचित व्यवस्था करना नितांत आवश्यक है. इससे न केवल यातायात के सुचारू संचालन में मदद मिलेगी, बल्कि पर्यटकों को भी सुविधा होगी. उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी.

बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी ने अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए इको टूरिज्म आधारित पॉलिसी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए बंजार में पुलिस का ट्रैफिक विंग स्थापित किया जाना चाहिए. आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने रघोपुर गढ़ के लिए रास्ते के निर्माण का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि बाघा सराहन-बठाड़ में टनल बनाने की आवश्यकता है, जिससे पर्यटकों को सुविधा हो. उन्होंने क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाने की आवश्यकता पर भी बल देने के साथ-साथ पशुपालकों के लिए दूध की दरों से संबंधित मामला भी उठाया. इस पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार दुग्ध गतिविधियों को बढ़ावा देकर राज्य की आर्थिकी को संबल प्रदान करने के लिए दृढ़ता से कार्य कर रही है.
बुधवार को कुल्लू और सिरमौर के विधायकों के साथ हुई सीएम की बैठक
पच्छाद से विधायक रीना कश्यप ने मुख्यमंत्री के समक्ष चूड़धार के लिए रोपवे निर्माण और शिरगुल मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की पर्वतमाला योजना के तहत रोपवे निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और संपर्क सुविधाओं को सशक्त करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं.नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नाहन के निर्माण का कार्य अति शीघ्र शुरू किया जाए. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी को दूर करने की मांग की और नशे के साथ-साथ अवैध खनन पर चिंता व्यक्त की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इसके दृष्टिगत गंभीरता से विस्तृत कार्य योजना तैयार कर रही है. अजय सोलंकी ने नाहन में पार्किंग निर्माण और सड़कों को सुदृढ़ करने का प्रस्ताव किया. विधायक ने भूमिहीन लोगों को दो-तीन बिस्वा योजना के तहत भूमि उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव दिया.
आज कांगड़ा, किन्नौर, सोलन, बिलासपुर और मंडी जिले के विधायकों के साथ बैठक
रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय कुमार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए नौहराधार या हरिपुरधार से रोपवे बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने रेणुका जी झील में गाद भरने और रेणुका डैम परियोजना में वन विभाग की स्वीकृतियां शीघ्र प्रदान कर विस्थापितों का मुद्दा भी उठाया.पांवटा साहिब के विधायक और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने के लिए इंटरस्टेट ब्रिज निर्माणाधीन है. हिमाचल प्रदेश की ओर इस पुल तक एक किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है. उन्होंने इसके दृष्टिगत प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया. उन्होंने पांवटा विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या सुलझाने के लिए नए सब स्टेशन निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह भी किया.ये भी पढ़ें:Green Transport In Himachal: हिमाचल में ग्रीन ट्रांसपोर्ट की दिशा में बड़ा कदम, परिवहन निदेशालय ने खरीदे 19 इलेक्ट्रिक वाहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details