हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में विधायक प्राथमिकताओं की बैठक: जानें कब किस विधायक से CM जयराम करेंगे बात - MLA priorities meeting in Shimla

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 27 और 28 जनवरी को वार्षिक बजट 2022-23 के लिए विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विधायकों के साथ दो दिवसीय बैठकों (MLA priorities meeting in Shimla )का आयोजन हिमाचल प्रदेश सचिवालय आर्मजडेल भवन (Himachal Pradesh Secretariat Bhawan) के कॉन्फ्रेंस हाल में किया जाएगा. 27 जनवरी को सुबह1 0.30 बजे से 1.30 बजे तक सोलन, बिलासपुर व शिमला तथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिले के विधायकों के साथ बैठक (CM Jairam will talk to MLA)आयोजित होगी.

CM Jairam will talk to MLA
शिमला में विधायक प्राथमिकताओं की बैठक

By

Published : Jan 8, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 8:18 PM IST

शिमला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 27 और 28 जनवरी को वार्षिक बजट 2022-23 के लिए विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विधायकों के साथ दो दिवसीय बैठकों (MLA priorities meeting in Shimla )का आयोजन हिमाचल प्रदेश सचिवालय आर्मजडेल भवन (Himachal Pradesh Secretariat Bhawan) के कॉन्फ्रेंस हाल में किया जाएगा. 27 जनवरी को सुबह1 0.30 बजे से 1.30 बजे तक सोलन, बिलासपुर व शिमला तथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिले के विधायकों के साथ बैठक (CM Jairam will talk to MLA)आयोजित होगी.


28 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक कांगड़ा व किन्नौर जिलों तथा 2 से 5 बजे तक चम्बा, ऊना, हमीरपुर और लाहौल -स्पीति जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. इन बैठकों में वार्षिक बजट 2022-23 की विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठकों में विधायकों से वर्ष 2022-23 के लिए मित्तव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा होगी.

Last Updated : Jan 8, 2022, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details