शिमला: हिमाचल प्रदेश में विकास के कार्य न होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम सरकार में विपक्ष के नहीं, बल्कि सत्तापक्ष के विधायक ज्यादा परेशान हैं. विधानसभा क्षेत्रों में विकास के कार्य ठप पड़े हैं. अभी हाल ही में विधायक प्राथमिकता की बैठक में ज्यादा सत्तापक्ष के विधायक परेशान नजर आए. उनका आरोप था कि 60% से ज्यादा कार्यों की डीपीआर नहीं बन पा रही है. यह सरकार केवल बोलकर ही विकास कार्य कर रही है. धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा है.
धरातल पर नजर नहीं आ रहा वादा
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 26 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. बजट सत्र में सरकार की नाकामियों को उजागर किया जाएगा. मुख्यमंत्री 6 मार्च को जो बजट पेश करेंगे. वह झूठ का पुलिंदा होगा. सरकार 3 बजट पेश कर चुकी है, लेकिन एक भी वादा धरातल पर नजर नहीं आया है.