शिमला:राहुल गांधी और हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा दी गई धमकी को देखते हुए कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा को कड़ा करने के साथ ही इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा कड़ी करने और उनके पूरे परिवार के लिए एसपीजी सुरक्षा बहाल करने की मांग केंद्र सरकार से की है. (SPG Security For Rahul Gandhi)
शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वह इस संदर्भ में एक पत्र देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी लिख रहे हैं. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि विदेश में बैठा एक खालिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता जिस प्रकार से राहुल गांधी, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कांग्रेस के विधायकों को धमकियां दे रहा है, यह बहुत ही चिंता की बात है और इस प्रकार की धमकियों को गंभीरता से लेने की जरूरत है. (Kuldeep Rathore Demands SPG Security For Rahul Gandhi)