हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी और उनके परिवार की एसपीजी सुरक्षा की जाए बहाल: कुलदीप सिंह राठौर - shimla news hindi

विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा कड़ी करने और उनके परिवार को एसपीजी सुरक्षा बहाल करने की मांग की है. (Kuldeep Rathore Demands SPG Security For Rahul)

MLA Kuldeep Singh Rathore
विधायक कुलदीप सिंह राठौर

By

Published : Jan 11, 2023, 8:06 PM IST

विधायक कुलदीप सिंह राठौर

शिमला:राहुल गांधी और हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा दी गई धमकी को देखते हुए कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा को कड़ा करने के साथ ही इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा कड़ी करने और उनके पूरे परिवार के लिए एसपीजी सुरक्षा बहाल करने की मांग केंद्र सरकार से की है. (SPG Security For Rahul Gandhi)

शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वह इस संदर्भ में एक पत्र देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी लिख रहे हैं. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि विदेश में बैठा एक खालिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता जिस प्रकार से राहुल गांधी, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कांग्रेस के विधायकों को धमकियां दे रहा है, यह बहुत ही चिंता की बात है और इस प्रकार की धमकियों को गंभीरता से लेने की जरूरत है. (Kuldeep Rathore Demands SPG Security For Rahul Gandhi)

विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसी धमकियां देने वालों से कड़ाई से निपटने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की धमकियां देश की सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती है और खुफिया एजेंसियों को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले साल धर्मशाला में विधानसभा परिसर में खालिस्तान समर्थक प्रदेश के अस्तित्व को चुनौती देने का दुःसाहस कर चुके हैं, इसलिये खालिस्तान अलगाववादी नेताओं की किसी भी धमकी को हल्के से नहीं लिया जाना चाहिए. (Kuldeep Rathore PC in shimla)

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी 19 जनवरी को कांगड़ा आएंगे. उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई ढील नहीं बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्हें जम्मू कश्मीर जाना है. ऐसे में उनकी सुरक्षा कड़ी करने की जरुरत रहेगी. राठौर ने सरकार से विदेश में बैठे अलगाववादी नेता पन्नू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए उसकी धमकी को देखते हुए नेताओं की सुरक्षा कड़ी करने की मांग की हैं.

ये भी पढ़ें:प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह दिल्ली गए, कैबिनेट बैठक में शामिल होने पर संशय

ABOUT THE AUTHOR

...view details