शिमला:हिमाचल विधानसभा में सोमवार को कटौती प्रस्ताव के तहत प्रदेश में सड़क को लेकर विधायकों ने चर्चा की. इस दौरान भरमौर से भाजपा विधायक डॉक्टर जनक राज ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकारी तंत्र में सड़कें गड्ढे में समा गई है और सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार फल फूल रहा है. सड़क पर गड्ढे होना सरकार की ईमानदारी का परिचायक है. सड़क पर गड्ढों के रहने से सरकार जनता का कितना ख्याल रखती है ये सच्चाई सामने आती है.
डॉ. जनक राज ने कहा कि उनके क्षेत्र में स्कूल जाने के लिए बच्चों को कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है. यही नहीं किसानों को अपने उत्पाद पीठ पर उठाकर या घोड़ों पर लादकर मंडियों तक ले जाने पढ़ रहे हैं जिससे उनकी लागत भी बढ़ रही है और किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके अलावा बीमार होने की स्थिति पर पालकी पर उठाकर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना पड़ता है और इसके वीडियो आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
सर्दियों में पांगी और भरमौर तो दुनिया से कट जाता है, लेकिन बरसात में भी सड़कें बंद रहती है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य से भरमौर से एक वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी भरमौर एक ही सड़क मार्ग पर निर्भर है. इसके लिए सरकार को एक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करनी चाहिए. इसके अलावा पांगी 5 महीने सर्दियों में शेष दुनिया से कट जाता है. उस समय गर्भवती महिलाओं को कुल्लू,चंबा, धर्मशाला में किराए के मकान में रहना पड़ता है.