किन्नौर/शिमला: जिला किन्नौर में नेशनल हाईवे 5 (National Highway 5) पर चट्टानें गिरने से एक बस समेत कुछ गाड़ियां दब गई हैं. दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं, किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी (Kinnaur MLA Jagat Negi) ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) से राहत बचाव कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया है.
जगत नेगी ने कहा कि उन्हें निगुलसारी (nigalsuri) के पास लैंडस्लाइड होने की सूचना मिली है. इसमें एक परिवहन निगम की बस सहित अन्य निजी वाहनों के दबने की आशंका है. जगत नेगी ने कहा कि घटनास्थल पर अभी भी पत्थर गिर रहे हैं जिससे बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. चालक परिचालक को सुरक्षित निकाला गया है. वहां के स्थानीय लोग और पुलिस के जवान बचाव कार्य में जुटे हैं.