शिमला: प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा विभागों को डिनोटिफाई करने पर भाजपा लगातार हमला वर है. भाजपा लगातार प्रदेश की सुखविंदर सरकार पर बदले की भावना से काम करने के आरोप लगा रही है. वहीं, विभागों को बंद करने पर पूर्व मंत्री और विधायक बिक्रम ठाकुर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को अनुभवहीन करार दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को यह सरकार बंद कर रही है जबकि लोगों की मांग पर ही यह विभाग खोले गए थे, लेकिन सरकार इन्हें बंद कर रही है. (Bikram Thakur on Cm Sukhvinder singh Sukhu)
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अनुभवहीन हैं. वे न तो कभी मंत्री रहे और न ही चेयरमैन उन्हें अनुभव नहीं है. जिसके चलते इस तरह के फैसले ले रहे हैं. भाजपा सदन के अंदर भी और बाहर भी इसका विरोध कर रही है. वहीं, डीजल पर वैट बढ़ाने पर भी बिक्रम ठाकुर ने निशाना साधा ओर कहा कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस लगातार महंगाई को मुद्दा बनाकर हो हल्ला करती रही, लेकिन अब सत्ता में आते ही सूक्खु सरकार ने अपना असली रूप दिखा दिया है और डीजल पर वैट बढ़ा दिया गया है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.