हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र, राज्यपाल का बजट अभिभाषण नीरस: आशा कुमारी

राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा (discussion on the governor address)की शुरुआत शनिवार को कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने की और सरकार पर तीखे प्रहार (Asha Kumari target on government )किए. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले कर्मचारियों को जुबानी तरीके से धमकाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्यपाल से एक ऐसा नीरस दस्तावेज पढा दिया जोंकि उनकी गरिमा के खिलाफ था. उन्होंने कहा कि सदन उच्च परम्पराओं के लिए जाना जाता है. इतिहास रचा जाता है, बिगाड़ा नहीं जाता. जोर- जोर से चिल्ला कर इतिहास को नहीं बदला जा सकता.

Asha Kumari target on government
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र

By

Published : Feb 26, 2022, 5:23 PM IST

शिमला:राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा (discussion on the governor address)की शुरुआत शनिवार को कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने की और सरकार पर तीखे प्रहार (Asha Kumari target on government )किए. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले कर्मचारियों को जुबानी तरीके से धमकाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्यपाल से एक ऐसा नीरस दस्तावेज पढा दिया जोंकि उनकी गरिमा के खिलाफ था. उन्होंने कहा कि सदन उच्च परम्पराओं के लिए जाना जाता है. इतिहास रचा जाता है, बिगाड़ा नहीं जाता. जोर- जोर से चिल्ला कर इतिहास को नहीं बदला जा सकता.

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और यशवंत सिंह परमार इतिहास बना गए. उन्होंने कहा कि इस सरकर में योजना की बात होती , लेकिन जमीन पर कोई योजना नजर नहीं आती. आशा कुमारी ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने समय रहते तैयारीया नहीं की.सरकार की अव्यवस्था का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा कि इस दौरान सेनेटाइजर घोटाला हुआ, पीपीई घोटाला हुआ और तो और स्वास्थ्य निदेशक की गिरफ्तारी हुई.

वीडियो
उन्होंने कहा कि घर-घर नल लगाए जाने की बात कही जा रही, लेकिन नलों में पानी आ नही रहा. योजना के तहत 2200 करोड़ की पाइप खरीद ली गई. उन्होंने पूछा कि इस योजना को लेकर कितनी राशि स्वीकृत हुई है और कितनी मिल चुकी बताया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने लिफ्ट इरिगेशन स्कीम डलहौजी डिविजन का उद्घाटन किया, लेकिन उद्घाटन के बाद ही यह ठप हो गई क्योंकि बिजली का ट्रांसफर लो वोल्टेज का लगाया गया था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला अपराध बढ़ रहा है. आशा कुमारी ने कहा कि सरकार ने शराब पीकर मरने पर 8 लाख, जलने से मरने 4 लाख और कोरोना से मरने वाले को 50 हजार दिए, ये कैसा पैरामीटर है.

ये भी पढ़ें : पहाड़ों की रानी शिमला ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, टूरिस्ट कर रहे एन्जॉय

ABOUT THE AUTHOR

...view details