हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विश्व गुरु बनने का किया था दावा, आज छोटे-छोटे देशों से लेनी पड़ रही सहायता: अनिरुद्ध सिंह - केंद्र सरकार

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव और विधायक अनिरुद्ध सिंह ने देश में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां वैक्सीन बनाने को लेकर बीजेपी भारत को विश्व गुरु बनाने के बड़े-बड़े दावे कर रही थी, वहीं, अब दुनिया के छोटे-छोटे देश भारत को मदद की पेशकश कर रहे हैं.

Photo
फोटो.

By

Published : May 8, 2021, 7:42 PM IST

शिमला:देश में कोरोना वैक्सीन की कमी पर कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव और विधायक अनिरुद्ध ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही सेंट्रल विस्टा का पैसा कोरोना वैक्सीन के लिए ट्रांसफर करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि देश में वैक्सीन की काफी कमी है और जो बजट कोरोना वैक्सीन के लिए निर्धारित किया गया था, उसे खर्च नहीं किया जा रहा है.

वैक्सीनेशन के लिए पीएम से आग्रह करें सीएम

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां वैक्सीन बनाने को लेकर बीजेपी भारत को विश्व गुरु बनाने के बड़े-बड़े दावे कर रही थी, वहीं अब दुनिया के छोटे-छोटे देश भारत को मदद की पेशकश कर रहे हैं. वैक्सीन बनाने वाली दोनों कंपनियों को सरकार फंडिंग नहीं कर पाई जिसके चलते वैक्सीन समय पर तैयार नहीं हो पा रही है. अन्य देशों के लिए कंपनियां वैक्सीन तैयार कर रही हैं.

वीडियो.

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि 18 साल के ऊपर लोगों को टीका करने की बड़ी-बड़ी घोषणाएं केंद्र और प्रदेश सरकार ने दी लेकिन अभी तक शुरू नहीं हो पाई. देश में वैक्सीन की कमी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया कि केंद्र सरकार में बीजेपी की सरकार है, पीएम मोदी से मुख्यमंत्री आग्रह करें और प्रदेश में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू करें ताकि लोगों की जान बचाई जाए.

कागजों के अलावा जमीनी स्तर पर भी पहुंचाएं टीकाकरण

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का टीकाकरण कागजों में न रखकर बल्कि जमीनी स्तर पर लोगों को इसका फायदा पहुंचाए. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का रवैया था कि लोग मर रहे हैं, तो उन्हें मरने दिया जाए. चेतावनी के बाद भी केंद्र सरकार आंखें बंद करके बैठी है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से वैक्सीन बनाने का काम करें और देश की युवा पीढ़ी को वैक्सीन लगाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू करें.

ये भी पढ़ें:वीडियो वायरल: पर्यटन नगरी मनाली में फ्रंटलाइन वर्करों ने नाच-गाकर बुजुर्गों का बढ़ाया हौसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details