शिमलाः राजधानी के गंज बाजार से स्कूल जाते समय लापता हुई छात्रा दिल्ली के मुरादाबाद में मिल गई है. शिमला पुलिस की टीम ने नाबालिग लड़की ढूंढने में काफी सराहनीय कार्य किया है. इस लड़की को पुलिस की टीम 6 मार्च से ढूंढ रही थी. पुलिस ने मामले की जांच तेज करते हुए लड़की को ढूंढ निकाला है.
अभिभावकों को सौंपी लापता
पुलिस ने लड़की को उसके अभिभावकों को सौंप दिया है. बताया जा रह है कि यह लड़की बस के माध्याम से वहा पहुंची थी. तभी पुलिस की टीम ने कई चिजों का सहारा लेते हुए लड़की तक पहुंची. लड़की ने वहां पर जाने को लेकर यह कदम कैसे उठाया है इसकों लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
लड़की के पिता पुलिस थाना सदर में दर्ज की थी शिकायत
15 वर्षीय लड़की के पिता उमेश नौटियाल ने पुलिस थाना सदर में शिकायत दी थी. उन्होंने कहा था कि उनकी 15 साल की नाबालिग लड़की एसडी स्कूल गंज बाजार में नवीं कक्षा में पढ़ती है. जब वह 5 मार्च को सुबह 9:30 बजे घर से स्कूल के लिए गई तो वह लापता हो गई है.
छात्रा न तो स्कूल पहुंची है और न वह शाम के समय में वापिस घर आई है. उन्होंने छात्रा को घर वालों ने जगह जगह पर ढूंढा है, लेकिन वह नहीं मिल पाई है. ऐसे में उन्होंने लड़की को ढुंढने के लिए पुलिस का सहारा लिया है.