शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मल्याणा से तीन नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है. नाबालिगों के लापता होने की सूचना मिलते ही शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ढली थाना में मल्याणा निवासी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है की उसकी 2 नाबालिग बेटियां अपनी एक अन्य सहेली के साथ कहीं चली गई हैं और घर वापस नहीं आई हैं.
मल्याणा से लापता हुई 3 नाबालिग: शिमलापुलिस को दी सूचना में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटियां घर से बिना बताए चली गई और शाम होने तक जब वह घर नहीं लौटी, तो उनके बारे में उसके सहेली के यहां पता किया गया. वहीं, उन्हें पता चला कि उनकी सहेली भी घर से बिना बताए उनके साथ चली गई है और उनका अभी तक कोई पता नहीं लगा है. परिजनों ने अपने रिश्तेदार के यहां भी पता किया, लेकिन जब शाम होने तक भी लड़कियों का कोई पता नहीं लगा पाया तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर नबालिगों की तलाश शुरू कर दि है.