रामपुर/शिमलाःशिमला जिला के रामपुर के समीप डाकोल्ड में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय विकास आयुक्त कार्यालय की ओर से हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण केंद्र का केंद्र सरकार के अधिकारियों ने निरीक्षण किया.
महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बनाना सक्षम
वस्त्र मंत्रालय विकास आयुक्त कार्यालय के सहायक निर्देशक अवधेश ठाकुर ने केंद्र का दौरा कर महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे हैं वस्त्र एवं परिधानों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को बताया कि भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से कई प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमें महिलाओं को ग्रामीण स्तर पर दक्ष कर उन्हें स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है. उनके द्वारा तैयार उत्पादों को किस तरह देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शनियों से बेचा जा सकता है किस तरह इस में मंत्रालय सहायता और सहयोग करता है विस्तृत जानकारी दी.
वस्त्र मंत्रालय विकास आयुक्त के सौजन्य चलाई योजना
भारत सरकार ने बताया भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय विकास आयुक्त के सौजन्य से राज्य सरकार के माध्यम से यह योजना चलाई जा रही है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हस्त शिल्प और हथकरघा को कैसे बढ़ावा दिया जाए इस दिशा में यह कदम उठाया गया है. जो महिलाएं काम करना चाहती है ,उनको इसका में प्रशिक्षण देकर दक्ष करना है, ताकि वह स्वरोजगार अपना कर आत्मनिर्भर बने.