शिमला: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चैड़ी में 25 लाख रुपये की राशि से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया और इसी ग्राम पंचायत में 10-10 लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक भवन देवीधार तथा अणु का भी उद्घाटन किया.
उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिए कृत संकल्प है और 15वें वित्त आयोग द्वारा प्रदेश को 429 करोड़ की पहली किस्त ग्रामीण विकास के लिए प्राप्त हुई है.
उन्होंने बताया कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए जैविक उत्पादों पर बल दिया जा रहा है तथा इन उत्पादों को देश में विक्रय केन्द्र भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए नवीनतम कृषि तकनीकों को प्रयोगशाला से किसान के खेतों तक पहुंचाया जा रहा है.