शिमला: हिमाचल में पहाड़ी गाय के संरक्षण के लिए केंद्र से 4.64 करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है. राज्य में पशुपालन की विभिन्न गतिविधियों के लिए 44 करोड़ रुपए की परियोजनाएं केंद्र ने स्वीकृत की हैं.
पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर के अनुसार पहाड़ी गाय के अस्तित्व को बचाने के लिए राज्य की तरफ से एक प्रोजेक्ट केंद्र सरकार को भेजा गया था. केंद्र ने इसकी अहमियत समझते हुए मंजूर कर दिया है. अब इस प्रोजेक्ट के जरिए पहाड़ी गाय का संवर्धन हो सकेगा.
पहाड़ी गाय सरंक्षण के लिए योजना मंजूर
उल्लेखनीय है कि पहाड़ी गाय की हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियों में बहुत उपयोगिता है. पशुपालकों के लिए ये गाय महत्वपूर्ण है. इससे ग्रामीण इलाकों में दुग्ध उत्पादन को भी बल मिलेगा. पशुपालन मंत्री ने बताया कि इसके अलावा भी कुछ परियोजनाएं भेजी गई थी, जिन्हें भी स्वीकृति मिली है. पशुपालन मंत्री ने ईटीवी को बताया कि नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम, नेशनल लाइव स्टॉक मिशन सहित कुछ अन्य प्रोजेक्ट के लिए राशि मंजूर की गई है. इनके तहत क्रमश: 69 लाख व 24 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिलेगी.