हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहाड़ी गाय संरक्षण के लिए केंद्र से 4.64 करोड़ की परियोजना मंजूर: वीरेंद्र कंवर

पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल में पहाड़ी गाय के संरक्षण के लिए केंद्र से 4.64 करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है. राज्य में पशुपालन की विभिन्न गतिविधियों के लिए 44 करोड़ रुपए की परियोजनाएं केंद्र ने स्वीकृत की हैं.

Minister virendar kanwar
पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर.

By

Published : Mar 21, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 12:46 PM IST

शिमला: हिमाचल में पहाड़ी गाय के संरक्षण के लिए केंद्र से 4.64 करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है. राज्य में पशुपालन की विभिन्न गतिविधियों के लिए 44 करोड़ रुपए की परियोजनाएं केंद्र ने स्वीकृत की हैं.

पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर के अनुसार पहाड़ी गाय के अस्तित्व को बचाने के लिए राज्य की तरफ से एक प्रोजेक्ट केंद्र सरकार को भेजा गया था. केंद्र ने इसकी अहमियत समझते हुए मंजूर कर दिया है. अब इस प्रोजेक्ट के जरिए पहाड़ी गाय का संवर्धन हो सकेगा.

वीडियो.

पहाड़ी गाय सरंक्षण के लिए योजना मंजूर

उल्लेखनीय है कि पहाड़ी गाय की हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियों में बहुत उपयोगिता है. पशुपालकों के लिए ये गाय महत्वपूर्ण है. इससे ग्रामीण इलाकों में दुग्ध उत्पादन को भी बल मिलेगा. पशुपालन मंत्री ने बताया कि इसके अलावा भी कुछ परियोजनाएं भेजी गई थी, जिन्हें भी स्वीकृति मिली है. पशुपालन मंत्री ने ईटीवी को बताया कि नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम, नेशनल लाइव स्टॉक मिशन सहित कुछ अन्य प्रोजेक्ट के लिए राशि मंजूर की गई है. इनके तहत क्रमश: 69 लाख व 24 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिलेगी.

पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी जानकारी

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए भी सवा करोड़ रुपए मिलेंगे. साथ ही अलग-अलग कार्य के लिए क्रमश: 20 लाख रुपए, 98 लाख रुपए, 60 लाख रुपए, 74 लाख रुपए की राशि उपलब्ध हुई है. पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय पशुपालन मंत्री का आभार जताया है. यहां बता दें कि पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस संदर्भ में बजट सत्र के आखिरी दिन सदन में एक वक्तव्य भी दिया था.

ये भी पढ़ेंःस्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार, प्रीतिभोज पर खर्च कर दिए 7.41 लाख

ये भी पढ़ें-सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद

Last Updated : Mar 22, 2021, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details