हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज सुन्नी दौरे पर रहेंगे मंत्री विक्रमादित्य सिंह, सुन्नी स्कूल के वार्षिक समारोह में होंगे शामिल - विक्रमादित्य सिंह का सुन्नी दौरा

मंत्री बनने के बाद विक्रमादित्य सिंह आज पहली बार सुन्नी जा रहै हैं. सुन्नी में वह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान जहां वह छात्रों को सम्मानित करेंगे वहीं, वह क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे. (Minister Vikramaditya Singh visits Sunni ) (Annual Function of Senior Secondary School Sunni)

सुन्नी दौरे पर रहेंगे मंत्री विक्रमादित्य सिंह
सुन्नी दौरे पर रहेंगे मंत्री विक्रमादित्य सिंह

By

Published : Feb 12, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 6:04 AM IST

शिमला: हिमाचल सरकार में लोक निर्माण मंत्री आज अपने विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण के दौरे पर रहेंगे. विक्रमादित्य सिंह मंत्री बनने के बाद पहली बार सुन्नी जाएंगे. वह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुन्नी के वार्षिक समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा वह लोगों से भी मिलेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे. इस दौरान वह अधिकारियों को भी कई निर्देश देंगे. मंत्री विक्रमादित्य सिंह का सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जाने का कार्यक्रम है.

मंत्री बनने के बाद विक्रमादित्य सिंह पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी जा रहे हैं. वह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुन्नी के वार्षिक समारोह में शामिल होंगे और छात्रों को पुरस्कृत भी करेंगे. इसके साथ ही विक्रमादित्य सिंह अपनी विधानसभा क्षेत्र में कई घोषणाएं भी सकते हैं. मंत्री विक्रमादित्य सिंह के पास लोकनिर्माण विभाग के साथ-साथ युवा सेवाएं एवं खेल विभाग भी है. ऐसे में उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग सड़कों की समस्याओं और नई सड़कें बनाने को लेकर भी अपनी मांगें रख सकते हैं. इसके अलावा खेल विभाग संबंधित मांगें भी युवा संगठन उनके सामने रखेंगे.

विक्रमादित्य सिंह सुन्नी में लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे. बता दें कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र में स्व. वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए कई दफ्तरों के खोलने की घोषणाएं की गई थीं. इसके बाद भी विक्रमादित्य ने कई संस्थानों को खोलने की घोषणाएं कीं हैं जिनके भवनों का काम चला हुआ है. वह इन भवनों के निर्माण कार्यों को लेकर भी अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे. इसके अलावा कई दफ्तरों में स्टाफ की कमी है. क्षेत्र के लोग इन दफ्तरों में स्टाफ की कमी पूरा करने के साथ ही स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ करने की मांग मंत्री के सामने रख सकते हैं.

सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं विक्रमादित्य सिंह: बता दें कि विक्रमादित्य सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वह अपने इलाकों के लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से भी जुड़े रहते हैं. वह क्षेत्र की समस्याओं को भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानते हैं और इनको लेकर अधिकारियों को भी निर्देश देते रहते हैं. लोक निमार्ण विभाग संभालने के बाद सोशल मीडिया पर विक्रमादित्य सिंह के सामने पूरे प्रदेश के लोग सड़कों को लेकर अपनी समस्याएं रख रहे हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण के अलावा वह शिमला जिले सहित अन्य जिलों की सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दे चुके हैं. विक्रमादित्य सिंह ने विभाग में पारदर्शिता से कार्य करने के लिए अपने अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में क्या होगा अटल आदर्श विद्यालयों का भविष्य, सीएम सुखविंदर सिंह लेंगे फैसला

Last Updated : Feb 13, 2023, 6:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details