शिमला: देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर व्यापक बहस छिड़ी हुई है. कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार की समान नागरिक संहिता लाने को लेकर मंशा पर सवाल उठा रही है. इस बीच हिमाचल में कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसका समर्थन किया है. विक्रमादित्य सिंह ने इसकी पोस्ट सोशल मीडिया पर भी डाली है. इसको लेकर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.
केंद्र की मोदी सरकार देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की ओर बढ़ रही है. विधि आयोग ने इसको लेकर लोगों से राय व सुझाव मांगे हैं. देश में इसको लागू करने को लेकर व्यापक बहस छिड़ी हुई है. कांग्रेस इसको लेकर मोदी सरकार की नीयत पर सवाल उठा रही ही तो हिमाचल में कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण मंत्री और पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने समान नागरिक संहिता का समर्थन किया है और इसकी पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
विक्रमादित्य सिंह ने लिखा है...'यूनिफॉर्म सिविल कोड का हम पूर्ण समर्थन करते हैं जो भारत की एकता व अखंडता के लिए जरूरी है. पर इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. साथ में विक्रमादित्य ने इसको लाने के समय पर भी केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. विक्रमादित्य सिंह ने लिखा है.... नौ साल से देश में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार है, इस कानून को लागू करने कौन रोक रहा है. अब चुनावों से कुछ महीने पहले इसका प्रोपेगंडा क्यों हो रहा है'.
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट. यूजर्स ने किए कमेंट, विक्रमादित्य का किया समर्थन:विक्रमादित्य की इस पोस्ट को लेकर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं.जोगिंद्र पाल नामक एक यूजर ने लिखा है .. 'यस नेशन फर्सट एंड आलवेज. क्लीयर स्टेंड... दैट्स व्हाई पीपल लव यू सर. गोवर्धन ठाकुर नामक यूजर ने लिखा है.... सभी लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड चाहते हैं.प्रवीण ने लिखा है..हर चीज का समय निश्चित है. ये चुनावी स्टंट नहीं है, समर्थन के लिए साधुवाद'. शैलेंद्र चंदेल ने लिखा है .. 'बहुत ही बढ़िया और महत्वपूर्ण बयान दिया है आपने. आपकी जय हो'. शुभम शर्मा नामक यूजर ने लिखा है.....'हिमाचल में इस समय के मंत्रियों में सिर्फ आपको स्पोर्ट करते हैं हम, आपके विचार राजनीति से ऊपर हैं. आपके विचारों से आपका उच्च व्यक्तित्व झलकता है. विक्रमादित्य सिंह की इस पोस्ट को एक हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. काफी संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं और अधिकांश ने उनकी इस पोस्ट का समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें-Uniform Civil Code : फिर उठ खड़ा हुआ समान नागरिक संहिता विवाद, जानें क्या है यह मामला