हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री विक्रमादित्य सिंह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले, सड़कों के लिए CRIF के तहत मांगे 500 करोड़ - Himachal Pradesh News

आज PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले. इस दौरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सीआरआईएफ के तहत 500 करोड़ रुपये की मांग की. पढ़ें पूरी खबर...

Minister Vikramaditya Singh met Nitin Gadkari
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलते मंत्री विक्रमादित्य सिंह.

By

Published : Jun 1, 2023, 8:24 PM IST

शिमला: लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से राज्य में सड़कों के विकास और सुधार के लिए केंद्र सरकार से केंद्रीय सड़क अधोसंरचना कोष (सीआरआईएफ) के तहत 500 करोड़ रुपये की मांग की. मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री से राज्य में 'भारतमाला परियोजना' के तहत सैद्धांतिक रूप से स्वीकृत 1254 किलोमीटर लंबी नौ सड़कों के प्रस्ताव को नेशनल हाइवे घोषित करने का आग्रह किया. उन्होंने शिमला जिला के टिक्कर-जरोल-गाहन-ननखड़ी-खमाड़ी सड़क के अपग्रेडेशन और जिला ऊना में सीआरआईएफ के तहत स्वां नदी पर 560 मीटर लंबे पुल के निर्माण के राज्य के प्रस्ताव को लेकर भी कदम उठाने की मांग की.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बिहरू से लठियानी राष्ट्रीय राजमार्ग-503-ए में 153 किलोमीटर लंबे मिसिंग लिंक के लिए मंजूरी भी लंबित है. उन्होंने संशोधित अनुमानों के कारण लंबित ठियोग बाईपास को शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करने का भी आग्रह किया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से वार्षिक योजना 2023-24 में नालागढ़ से स्वारघाट तक 31.275 किलोमीटर, कालाअंब-पांवटा साहिब-देहरादून का 50 किलोमीटर, अंब से ऊना और पंजाब सीमा से नादौन तक 85 किलोमीटर और 4 किलोमीटर के ऊना बाईपास भाग को राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन परियोजनाओं के तहत और नाहन से कुमारहट्टी तक 73 किलोमीटर, चक्की-बनीखेत-चंबा-भरमौर का 52 किलोमीटर, जलोड़ी पास में 4.20 किलोमीटर डबल लेन टनल के निर्माण को डबल लेन परियोजनाओं के तहत स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलते मंत्री विक्रमादित्य सिंह.

उन्होंने वार्षिक योजना 2023-24 के तहत खड़ापत्थर में 2.80 किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण के लिए परियोजना प्रबंधन एजेंसी को शामिल करने का भी आग्रह किया. इसके अलावा उन्होंने राज्य लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग विंग को सुदृढ़ करने पर भी चर्चा की. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने लंबित परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

विक्रमादित्य सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी की भेंट: लोक निर्माण, युवा सेवा एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी भेंट की. विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए इस वर्ष सितंबर माह में एक मेगा खेल आयोजन 'रूरल ओलंपियाड गेम्स' आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, मुक्केबाजी, फुटबॉल आदि खेलों की उपमंडल, जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी. प्रतियोगिता में लगभग 50,000 लड़के और लड़कियां भाग लेंगे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मंत्रालय या विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से कार्यक्रम को प्रायोजित करने या वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया.

केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलते मंत्री विक्रमादित्य सिंह.

Read Also-देश में दो बीजेपी, देश में असली और हिमाचल में नकली- जवाहर ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details