शिमला:ननखड़ी छात्र कल्याण संगठन की ओर से आज गेयटी थियेटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ननखड़ी क्षेत्र में आवश्यकता के अनुरूप सरकारी संस्थान खोले जाएंगे. क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न मामले समय-समय पर उठाए जाएंगे.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ननखड़ी क्षेत्र के विकास को गति देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने टिक्कर खमाडी सड़क को प्राथमिकता के तौर पर सुधार कार्य पूर्ण करने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि टिक्कर खमाडी सड़क के लिए प्राथमिकता के तौर पर करीब 4 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने ननखड़ी छात्र कल्याण संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि बुशहर की संस्कृति और वेशभूषा को जीवंत बनाए रखने के लिए संगठन बेहतरीन कार्य कर रहा है.
खेल मंत्री ने कहा कि ननखड़ी क्षेत्र में विकास को गति पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने दी है. इस गति को आगामी समय में और तेजी प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि रामपुर के दत्तनगर में खेल छात्रावास के लिए 60 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है. जल्द ही इसको रामपुर क्षेत्र के लिए लोकार्पित किया जाएगा. रामपुर-ननखड़ी क्षेत्र का जल्द दौरा करने की बात भी उन्होंने कही. इस दौरे के दौरान क्षेत्र के विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी.