शिमला: केंद्रीय बजट 2020-21 आने वाला है. हर बार की तरह इस दफा भी हिमाचल को केंद्र सरकार से बहुत उम्मीदें हैं. सीमित आर्थिक संसाधनों वाले छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को रेल और एयर कनेक्टिविटी की बहुत जरूरत है.
जयराम सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज को उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस वित्तिय वर्ष में हिमाचल को जरूर राहत देगी. ईटीवी से बातचीत में सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल को भानुपल्ली-बिलासपुर-मनाली-लेह मार्ग के लिए भी किसी बड़े ऐलान की उम्मीद है.
बद्दी के लिए रेल मार्ग का विस्तार जरूरी
इसके साथ ही चंडीगढ़ रेल मार्ग को लेकर भी उम्मीदें हैं. बद्दी से चंडीगढ़ तक रेल मार्ग का विस्तार होता है तो फार्मास्यूटिकल सेक्टर के साथ-साथ अन्य औद्योगिक इकाइयों को लाभ होगा.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं में पहले की तरह 90:10 के अनुपात में वित्तीय सहायता जारी रहेगी. इसके अलावा एयरपोर्ट के लिए आर्थिक मदद की उम्मीद है.
प्रदेश में सड़कों को बेहतर करने की आवश्यकता
हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है और यहां पर्यटन की दृष्टि से रोजगार की कई संभावनाएं हैं, लेकिन पर्यटन के लिए कनेक्टिविटी की बहुत जरूरत है. ऐसे में प्रदेश की सड़कों को और बेहतर करने की आवश्यकता है, ताकि हिमाचल में अधिक से अधिक नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे बन सकें, जिससे पर्यटक आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक आवागमन कर सकें.
हालांकि, नेशनल हाईवे के विकास में केंद्र की तरफ से पूरी सहायता मिल रही है और राज्य की कई सड़कों को नेशनल हाईवे भी बनाया गया है, अधिकांश सड़कों पर कार्य जारी है. सुरेश भारद्वाज ने उम्मीद जताई कि प्रदेश में सड़कों और अन्य माध्यमों से कनेक्टिविटी की सुविधा में इस बजट से और सहायता मिलेगी.
ये भी पढ़ेंःपहाड़ पर हांफ रही रेल: केंद्र से हिमाचल को रेल विस्तार पर मिलता है ऊंट के मुंह में जीरा