हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री हर्षवर्धन और रोहित ठाकुर ने किया बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, बोले- 15 अगस्त तक सभी सड़कें होंगी बहाल - शिमला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र

कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान और रोहित ठाकुर ने शिमला में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा बागवानों को आश्वासन दिया कि 15 अगस्त तक सभी सड़कें खोल दी जाएगी. सरकार किसानों और बागवानों के साथ खड़ी है. सरकार की मदद से सभी सेब पेटियां मंडी तक पहुंचाई जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2023, 9:52 AM IST

शिमला:उद्योग मंत्री मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ शिमला जिला के जुब्बल-कोटखाई व रोहडू क्षेत्र में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान वे प्रभावित परिवारों से मिले और उनको हर सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि सेब की तैयार फसल मंडियों तक पहुंचाने में सरकार हरसंभव मदद करेगी.

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा भारी बरसात से प्रदेश के सभी क्षेत्र खासकर ऊपरी शिमला में किसानों और बागवानों के घरों व बगीचों को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने लगातार बारिश की वजह से सड़कें, पेयजल और बिजली व्यवस्था बाधित हुई है. शिमला जिला में राहत एवं पुनर्वास की मॉनिटरिंग के लिए उन्हें जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है. बिजली और पेयजल व्यवस्था बहाल करना, लोगों को तक राहत पहुंचाना, सेब सीजन के मद्देनजर 15 अगस्त तक सभी छोटी-बड़ी सड़कें बहाल करना उनकी प्राथमिकता में है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग की सभी मशीनें दिन रात कार्य कर रही हैं.

उन्होंने कहा आवश्यकतानुसार निजी जेसीबी मशीनें भी काम पर लगाई गई है. ताकि सभी बंद सड़कों को पुनः बहाल करने के साथ-साथ बागवानों का तैयार सेब भी मंडियों तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र के नुकसान की प्रेजेंटेशन तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए एसडीएम जुब्बल को सराहा. उन्होंने जिला शिमला के समस्त एसडीएम को भी बरसात से हुए नुकसान, राहत एवं पुनर्वास की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश दिए. ताकि प्रभावितों को राहत पहुंचाई जा सके.

मंत्री हर्षवर्धन और रोहित ठाकुर का प्रभावित इलाकों में दौरा

हर्षवर्धन चौहान ने बागवानों को आश्वासन दिया कि इस आपदा से उबरने के लिए सरकार बागवानों के साथ खड़ी है. सभी बागवानों की सेब पेटियां मंडियों तक पहुंचाई जाएगी. उन्होंने ठियोग, जुब्बल और रोहडू में उपमंडल के समस्त अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ राहत एवं पुनर्वास से संबंधित समीक्षा बैठक भी की. उन्होंने 15 अगस्त तक सभी सड़कों को पुनः बहाल करने, बिजली व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और संपूर्ण आंकलन तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बरसात से जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र में लगभग 500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जबकि ठियोग विधानसभा क्षेत्र में 190 करोड़ और रोहडू विधानसभा क्षेत्र में लगभग 400 करोड़ का नुकसान आंका गया है.

इसके साथ ही 600 से अधिक मकानों को आंशिक एवं भारी नुकसान हुआ है, जिन्हें नियम अनुसार प्रशासन द्वारा सहायता प्रदान जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रथम चरण में राज्य के हर विकास खंडों को राहत एवं पुनर्वास के लिए विकास कार्यों के अतिरिक्त राहत राशि उपलब्ध करवाई है, जिसे प्रभावित ग्रामीणों को संशोधित राहत मैन्युअल के तहत वितरित करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्वयं मौके पर जाकर बागवानों के क्षतिग्रस्त मकानों व बगीचे के नुकसान का आकलन कर सूची शीघ्र तैयार करें ताकि छूटे हुए अन्य सभी बागवानों को भी राहत मिल सके.

इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा भारी बरसात के कारण शिमला के ऊपरी क्षेत्र में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. ठियोग हाटकोटी रोहडू मुख्य सड़क भी भारी बरसात से बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई है. जिसका नुकसान लगभग 78 करोड़ रुपए आंका गया है. शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आपदा प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करने का आह्वान किया. साथ ही राजस्व अधिकारियों को राज्य आपदा संशोधित राहत मैनुअल के तहत सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए.

हर्षवर्धन चौहान और रोहित ठाकुर ने जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के कूफर कनलोग, दसाना, बखोल, जारु, कोटी, कुकुनाला, टाऊ संपर्क सड़क के क्षतिग्रस्त स्थल बागा, मराथू व मंदरोली पुल, जुब्बल, दोची, भोजनाला और रोहडू विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान रोहडू विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव मोहनलाल बरागटा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:Himachal BJP MLAs meeting: बाढ़ को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक, सभी MLA ने बारिश से हुए नुकसान का दिया ब्यौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details