शिमला: प्रदेश के विभिन्न मंदिर प्रबंधनों ने कोविड-19 फंड में 15 करोड़ रुपये से अधिक का अंशदान दिया. यह बात संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कही. उन्होंने भाषा एवं संस्कृति विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत विभाग ने ‘हिम कृति कार्यक्रम’ द्वारा ऑनलाइन माध्यमों से साहित्य, कवि सम्मेलन, साक्षात्कार सहित 10 कार्यक्रमों का आयोजन कराया. आगामी हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम का भी ऑनलाइन माध्यम से आयोजन कराया जाएगा. जिसके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. प्रदेश में शोध कार्य में बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत लगभग 36 शोधार्थियों ने प्रदेश के अभिलेखों का अध्ययन किया है.
गोविन्द सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को प्रदेश की भाषा, कला, संस्कृति एवं लोक परम्पराओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्रदान करने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में लुप्त होती कलाओं को गुरु- शिष्य परंपराओं के अन्तर्गत पुनर्जीवित किया जाएगा. युवाओं को इन विधाओं का प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर प्रदान करवाएं जाएंगे. पुरातन और धरोहर गांवों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा.