हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: पर्यटक की गाड़ी से हुई चोरी, मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर दिए पुलिस को जांच के आदेश - himachal pradesh news

शिमला में चोरों के हौसले बुलंद हो गए है अब उनकी नजर बाहर से शिमला आ रहे पर्यटकों पर है. ऐसा ही मामला राजधानी में आया है जहां एक दिल्ली से आए पर्यटक विकास की गाड़ी का शीशा तोड़ कर कीमती सामान व नगदी चुरा लिया.

शिमला में पर्यटक की गाड़ी से हुई चोरी, theft from tourist car in Shimla
अनुराग ठाकुर ट्वीट (साभार ट्वीटर)

By

Published : Jan 11, 2021, 8:59 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में चोरों के हौसले बुलंद हो गए है अब उनकी नजर बाहर से शिमला आ रहे पर्यटकों पर है. ऐसा ही मामला राजधानी में आया है जहां एक दिल्ली से आए पर्यटक विकास की गाड़ी का शीशा तोड़ कर कीमती सामान व नगदी चुरा ली.

जानकारी के अनुसार रविवार रात उन्होंने अपनी होंडा सिटी कार को चक्कर फॉरेस्ट कॉलोनी के नजदीक शिमला मंडी रोड के किनारे पार्क कर दिया. सोमवार सुबह जब वह कार के पास पहुंचे तो कार के सारे शीशे टूटे हुए थे. इसके अलावा कार के इंटीरियर को भी तोड़ दिया गया. विकास का दावा है कि कार में करीब 65 हजार रुपये के कपड़े और पांच हजार नगद रखे हुए थे जो चोरी हो गए.

हिमाचल पुलिस को टैग कर ट्वीट कर दिया

विकास ने एक वीडियो बनाया और घटना के ब्योरे के साथ हिमाचल पुलिस को टैग कर ट्वीट कर दिया. हिमाचल पुलिस के हैंडल से तो जवाब नहीं आया, लेकिन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के हैंडल से विकास को आश्वस्त किया गया कि पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है और जल्द कार्रवाई होगी.

एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि जांच की जा रही है और तोड़फोड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details