शिमला:राजधानी शिमला में चोरों के हौसले बुलंद हो गए है अब उनकी नजर बाहर से शिमला आ रहे पर्यटकों पर है. ऐसा ही मामला राजधानी में आया है जहां एक दिल्ली से आए पर्यटक विकास की गाड़ी का शीशा तोड़ कर कीमती सामान व नगदी चुरा ली.
जानकारी के अनुसार रविवार रात उन्होंने अपनी होंडा सिटी कार को चक्कर फॉरेस्ट कॉलोनी के नजदीक शिमला मंडी रोड के किनारे पार्क कर दिया. सोमवार सुबह जब वह कार के पास पहुंचे तो कार के सारे शीशे टूटे हुए थे. इसके अलावा कार के इंटीरियर को भी तोड़ दिया गया. विकास का दावा है कि कार में करीब 65 हजार रुपये के कपड़े और पांच हजार नगद रखे हुए थे जो चोरी हो गए.