शिमला:रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राम सुभग सिंह को मुख्यमंत्री का प्रधान सलाहकार नियुक्त किए जाने के बाद से प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. एक ओर बीजेपी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर विपक्ष में रहते हुए राम सुभग सिंह पर गंभीर आरोप लगाने और अब अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त करने को लेकर घेर रही हैं. वहीं, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राम सुभग सिंह का बचाव किया.
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा राम सुभग सिंह को पीएमओ से पहले ही क्लीन चिट मिल चुकी है और अब उन पर कोई आरोप नहीं है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर इस मामले में ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया. दोंनों मंत्रियों ने नेता प्रतिपक्ष को सलाह दी कि वह आपदा की इस घड़ी में राजनीति छोड़कर प्रदेश सरकार को अपना सकारात्मक सहयोग दें. ताकि प्रभावित परिवारों की अधिक से अधिक सहायता की जा सके.
दोनों मंत्रियों ने यह भी कहा जयराम ठाकुर आपदा के संवेदनशील मुद्दे पर केवल राजनीति कर प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा केंद्र सरकार की ओर से सड़कों की मरम्मत के लिए 400 करोड़ रुपए की राशि सीआरआईएफ में ही दी जा रही है. जबकि अलग से कोई राशि जारी नहीं की गई है. इसलिए नेता प्रतिपक्ष प्रदेश की जनता के सामने झूठ बोलने से परहेज ही करें.