हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Pradesh Milkfed: त्योहारों के मौसम में मिल्कफेड ने नए गिफ्ट पैक और शुगर फ्री मिठाइयां बाजार में उतारीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की लॉन्चिंग - Himachal Pradesh Milkfed

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज मिल्कफेड के नए उत्पादों का शुभारंभ किया. हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड ने गिफ्ट पैक, शादी की भाजी और शुगर फ्री मिठाइयां बाजार में उतारी हैं. पढ़ें पूरी खबर... (new products of hp milkfed) (Himachal Pradesh Milkfed).

Himachal Pradesh Milkfed
त्योहारों के मौसम में मिल्कफेड ने नए गिफ्ट पैक और शुगर फ्री मिठाइयां बाजार में उतारीं

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 9:54 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड ने गिफ्ट पैक, शादी की भाजी और शुगर फ्री मिठाइयां बाज़ार में उतारी हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मिल्कफेड के नए उत्पादों का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने मिल्कफेड को बाजार में मांग आधारित उत्पाद तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार करने में हर संभव सहायता प्रदान करेगी. त्योहारों के मौसम को देखते हुए हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड ने गिफ्ट पैक, शादी की भाजी और शुगर फ्री मिठाइयां बाजार में उतारी हैं. नए गिफ्ट पैक तीन तरह की पैकिंग में उपलब्ध होंगे, जिनका मूल्य क्रमशः 620, 1000 तथा 1500 रुपए रखा गया है. मिल्कफेड के सभी बिक्री केंद्रों तथा जिला मुख्यालयों पर यह उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें-International Dussehra Festival Kullu: अंतरराष्‍ट्रीय कुल्‍लू दशहरा का इतिहास पढ़कर आप भी हो जाएंगे दंग, ऐसी बातें जो आपने सुनी नहीं होंगी!

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला कांगड़ा के डगवार में लगभग 226 करोड़ रुपये की लागत से ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र का निर्माण प्रस्तावित है, जहां दूध के अनेक तरह के उत्पाद तैयार किए जाएंगे. इसके साथ-साथ अन्य संयंत्रों में भी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रतिज्ञा-पत्र में किसानों से 80 रुपए प्रति किलो गाय का दूध और 100 रुपए प्रति किलो भैंस का दूध खरीदने का वादा किया है, जिसके लिए मिल्कफेड के प्लांट को आधुनिक बनाया जा रहा है, ताकि किसानों से खरीदे गए दूध से गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार किए जा सकें.

मिल्कफेड के प्रबन्ध निदेशक डॉ. विकास सूद ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि सभी उत्पादों को तैयार करने में उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. शुगर फ्री मिठाइयों की मांग को देखते हुए मिल्कफेड ने इन्हें बाज़ार में उतारा है. इसके साथ-साथ मिल्कफेड की मिल्क केक, पहाड़ी बर्फी, कोकोनट बर्फी, के साथ-साथ 16 प्रकार की मिठाइयां बाज़ार में उपलब्ध होंगी. इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क राजीव कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-हाई कोर्ट ने तलब किया डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को दिलाई गई शपथ का रिकार्ड, मंत्रियों को दिलाई शपथ का भी अवलोकन करेगी अदालत

ABOUT THE AUTHOR

...view details