शिमला: वैश्विक महामारी कोरोना ने जीवन की रफ्तार को एकदम से लगाम लगा दी थी. इस वर्ष मार्च महीने में जब लॉकडाउन घोषित किया गया था तो समाज के हर वर्ग में परेशानी और असमंजस की लहर दौड़ गई थी. जनता को समझ नहीं आ रहा था कि जिंदगी की गाड़ी कैसे चलेगी.
लॉकडाउन के कारण समाज का जो वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ वह श्रमिक वर्ग था. हिमाचल में बड़ी संख्या से बिहार और झारखंड व कश्मीर के मजदूर काम करते थे. लॉकडाउन में उन्हें कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी.
जब लॉकडाउन लगा था तो एम्स बिलासपुर के निर्माण कार्य में लगे श्रमिक तो रात को ही घर जाने के लिए निकल पड़े थे, तब जिला प्रशासन ने किसी तरह उन्हें मनाया. इसी तरह कश्मीर के श्रमिक भी शिमला सहित जिलों के अनेक हिस्सों में काम कर रहे थे और वह भी घर जाने की जिद पर अड़ गए थे.
हमीरपुर में तो प्रवासी श्रमिक ने आत्महत्या का प्रयास भी किया था. ईटीवी भारत ने उस प्रवासी श्रमिक का दर्द जिला प्रशासन के सामने लाया और उसे मदद दिलवाई. यह सही है कि हिमाचल सरकार ने प्रवासी मजदूरों को निशुल्क राशन की व्यवस्था की थी. इस कारण उन्हें रोजी-रोटी की चिंता से तो मुक्ति मिल गई थी, लेकिन उनके घर जाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी.
हिमाचल में 23 मार्च को लगा लॉकडाउन
हिमाचल प्रदेश में 23 मार्च को लॉकडाउन घोषित किया गया था उस समय विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था. अचानक से सब कुछ बंद हो गया तो प्रवासी श्रमिकों के सामने मजदूरी और रोजी-रोटी का संकट आ गया, हालांकि हिमाचल सरकार ने श्रमिकों का पलायन रोकने के लिए उन्हें राशि व अन्य सुविधाएं देने का भरोसा दिया.
हिमाचल में स्थापित किए गए 24 खाद्य शिविर
मई महीने में सरकार ने 24 खाद्य शिविर स्थापित किए. यह सही है कि देश के बड़े राज्यों के मुकाबले श्रमिकों के पलायन को लेकर हिमाचल में स्थिति अधिक गंभीर नहीं थी, लेकिन कोरोना के प्रारंभिक समय में जरूर प्रवासी मजदूर परेशान हुए थे.
राज्य के बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के अलावा इंडस्ट्रियल एरिया बीबीएन और परवाणू में एक लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक कार्यरत थे. इनमें से बिहार, झारखंड और कश्मीर के श्रमिक शामिल थे. उन्हें पलायन के दर्द से रोकने के सरकार ने खाद्य शिविर लगाए और निशुल्क राशन आदि वितरित किया.