शिमला: जिला में शिमला में प्रवासी मजदूरों और रेहड़ी फड़ी लगाने वालों को थाने में पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा. यदि कोई पंजीकरण नहीं करवाता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. डीसी शिमला ने इसको लेकर सभी एसडीएम को निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
डीसी आदित्य नेगी ने बताया कि शहर में सुरक्षा की दृष्टि से प्रवासी मजदूरों/रेहड़ी-फड़ी वालों को स्थानीय थाना प्रभारी से अपनी पहचान का पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा. साथ ही ठेकेदारों के पास कार्य कर रहे प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण का दायित्व उनके ऊपर होगा.