शिमला :इस शैक्षणिक सत्र से बच्चों को मिड-डे मील के साथ सुबह का नाश्ता भी दिया जाएगा. इस बारे में राज्य समग्र शिक्षा की 3 मई को होने वाली गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जायेगा. इस प्रस्ताव में प्री प्राइमरी के बच्चो को भी मिड-डे मील देने का प्रस्ताव रखा गया है.
बच्चों को सुबह का नाश्ता देने का रखा प्रस्ताव
समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) ने मिड-डे मिल को लेकर डाइट प्लान तैयार कर लिया है. इसके तहत रोजाना दलिया, खिचड़ी के अलावा दूध सब्जियां और फलों को मिड-डे मिल में दिया जाएगा. हालांकि, इसके लिए कई औपचारिकताएं है. एसएसए की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की मंजूरी मिलने के बाद इस प्रस्ताव को 21 मई को शिक्षा मंत्रालय में होने वाली बैठक में भेजा जाएगा. इस बैठक में मंजूरी मिलने के बाद ही मिड-डे मील के साथ बच्चों को सुबह का नाश्ता दिया जाएगा.