शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक फरवरी से ग्रीष्मकालीन सत्र में स्कूल खुल रहे हैं. पांचवीं, आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने यह तय कर लिया है कि अब पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को स्कूल में ही मिड डे मील बना कर दिया जाएगा.
शिक्षा निदेशालय ने इन कक्षाओं के छात्रों के लिए मिड डे मील की व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. कोविड-19 संकट के बीच में प्रदेश में अभी तक छात्रों को घरों पर मिड डे मील पहुंचाया जा रहा था लेकिन अब दोबारा से स्कूलों में मिड डे मील बनाकर छात्रों को मिड डे मील परोसने की शुरुआत की जाएगी.
इन छात्रों को घरों पर मिलेगा मिड डे मील का राशन
शिक्षा विभाग की ओर से तय किया गया है कि पहली से चौथी, छटी और सातवीं कक्षा के जो छात्र अभी स्कूल नहीं आ रहे हैं और उनकी पढ़ाई घरों से ही जारी रखी जा रही है. इन छात्रों तक भी लगातार मिड डे मील पहुंचाया जाएगा. इसके लिए व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी. छात्रों के घरों पर ही उनकी मिड डे मील की डाइट विभाग की ओर से पहुंचाई जाएगी.