शिमलाःहिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय मिड डे मील कार्यक्रम के तहत प्राइमरी और अपर प्राइमरी के विद्यार्थियों को दूसरे तिमाही के चावल देने के निर्देश जारी किए हैं. प्राइमरी के लिए 12825.60 क्विंटल और अपर प्राइमरी के लिए 13232.60 चावल आवंटित किए जाएंगे.
जुलाई से सितंबर तक के चावल
22 मार्च को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रारंभिक शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से प्राइमरी (पहली से पांचवीं) और अप्पर प्राइमरी (छठी से आठवीं) तक के विद्यार्थियों को 1 जुलाई, 2021 से 30 सितंबर, 2021 की तिमाही के चावल वितरित दिए जाने हैं. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेशों में सभी उप-निदेशकों को चावल की गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए कहा गया है.
इतना मिलेगा राशन
प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए 100 ग्राम प्रति दिन और अप्पर प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए 150 ग्राम प्रति दिन चावल के हिसाब से आवंटन होगा. यदि किसी विद्यार्थी को पहली तिमाही के चावल नहीं मिले हैं, तो उसका आवंटन भी इस तिमाही में किया जाएगा. चावल आवंटन के समय छुट्टी के दिन को शामिल नहीं किया जाएगा.
ऐसे मिलेगा राशन
बता दें कि विद्यार्थियों को मिलने वाले चावल सरकारी डिपो के जरिए पहुंचते हैं. प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी के विद्यार्थियों को यह चावल सरकारी डिपो या स्कूल में नोडल शिक्षक के जरिए मिलते हैं. विद्यार्थियों को मिलने वाले चावल की सारी जानकारी नोडल शिक्षक को अपने पास रखनी होती है.
ये भी पढ़ें-अवैध खनन की शिकायतों की जांच करने पहुंचा NGT का पैनल, पंजाब-हरियाणा HC के पूर्व जज ने की अगुवाई