शिमला: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल (Himachal Pradesh Cabinet) की बैठक में दसवीं से बारहवीं कक्षा तक खोलने का फैसला कुछ दिन पहले लिया जा चुका है. इसको लेकर स्कूल खोलने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्लान तैयार कर लिया है. प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा. अध्यापकों और विद्यार्थियों को बिना मास्क प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा विद्यार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बरकरार रखने के लिए विद्यार्थियों को एक डेस्क छोड़कर बिठाया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक (Himachal Pradesh Director of Higher Education) की ओर से सभी स्कूलों को माइक्रो प्लान (micro plan) तैयार करने के लिए कहा गया है. इस माइक्रो प्लान में विद्यार्थियों के आने, लंच टाइम और छुट्टी (Holiday) के दौरान विद्यार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए समय में बदलाव किया जाएगा. इसके लिए दस से पंद्रह मिनट के समय का अंतराल तय किया जाएगा, ताकि लंच और छुट्टी के समय विद्यार्थियों की भीड़ एकत्रित न हो.