शिमला: देश भर के शिक्षकों को ट्रेनिंग को एक समान करने को केंद्र सरकार में निष्ठा योजना का नाम दिया हैं. निष्ठा कार्यक्रम के तहत ही अब हिमाचल प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में भी शिक्षकों को एक ही पैटर्न पर ट्रेनिंग दी जाएगी.
केंद्र सरकार के इस नए प्रोग्राम का लाभ प्रदेश के 42 हजार प्रारंभिक शिक्षकों को मिलेगा जिन्हें इस योजना के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से नेशनल इनिशिएटिव ऑन स्कूल टीचर्स हेड हॉलिस्टिक एडवांसमेंट यानि निष्ठा योजना को देश भर के 42 लाख प्रारंभिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है.
बता दें कि इस योजना का शुभारंभ केंद्रीय एमएचआरडी मंत्री 21 अगस्त को करेंगे. कार्यक्रम के लॉन्च होने के बाद इस योजना के तहत प्रारंभिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए बनाए गए नेशनल रिसोर्स ग्रुप्स अगल-अलग राज्यों में जा कर वहां के स्टेट रिसोर्स ग्रुप्स को पहले प्रशिक्षित करेंगे. इसके बाद राज्य के रिसोर्स ग्रुप्स राज्य में ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे.