हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महेंद्र सिंह धोनी की 38 खास बातें, क्या आप जानते हैं ये अनटोल्ड स्टोरीज - शिमला

7 जुलाई 1981 को जन्मे महेंद्र सिंह धोनी इस साल अपना 38वां जन्मदिन मनाएंगे. अपने जन्मदिन से पहले उन्होंने अपने फैंस को चौंका दिया है. खबरों के अनुसार धोनी विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 3, 2019, 7:45 PM IST

शिमला/रांचीः टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को फैंस कैप्टन कूल और माही के नाम से भी जानते हैं. धोनी हमेशा चौंकाने वाले फैसले लेते रहे हैं. इस बार फिर वे कुछ ऐसा ही फैसला ले सकते हैं. खबरों के अनुसार विश्वकप 2019 के बाद धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. ये बहुत कम लोगों को पता है कि उनका परिवार मूलतः उत्तराखंड से ताल्लुक रखता है. रोचक बात ये भी है कि बचपन में धोनी को क्रिकेट से ज्यादा बैडमिंटन और फुटबॉल पसंद था. 38वें जन्मदिन के पहले आइए जानते हैं उनकी निजी जिंदगी और करियर से जुड़ी 38 खास बातें-

  • महेंद्र सिंह धोनी के पिता पान सिंह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिल के रहने वाले हैं. पिता की नौकरी रांची में होने के चलते वो यहीं बस गए.
  • धोनी के बड़े भाई का नाम नरेंद्र और बहन का नाम जयंती है.बचपन में धोनी फुटबॉल खेला करते थे और वे अपने स्कूल की टीम में गोलकीपर थे. धोनी को बैडमिंटन खेलना भी काफी पसंद है.
  • धोनी को क्रिकेट खेलने के लिए उनके फुटबॉल कोच ने भेजा था और उन्होंने विकेट कीपिंग से सबको प्रभावित किया.
  • 1997 में स्कूल की तरफ से धोनी और उनके साथी शब्बीर ने 373 रन बनाए. इस पारी में धोनी ने अकेले 213 रन बनाए थे.
  • साल 1997-98 के दौरान धोनी को अंडर-16 क्रिकेट में पहचान मिली.
  • धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत साल 2004 में की. वे केन्या दौरे के लिए भारतीय ए टीम में प्रतिनिधित्व के लिए चुने गए.
  • त्रिदेशीय श्रृंखला में पाकिस्तान ए के खिलाफ धोनी ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर कई शतक बनाए और उसी साल धोनी राष्ट्रीय टीम में चुने गए.
  • धोनी ने पहला वनडे मैच 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला, जिसमें वे जीरो पर रन आउट हो गए थे.
  • धोनी ने पहला टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2005 के पहले हफ्ते में खेला, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 30 रन बनाए और विकेट के पीछे एक कैच लपका था.
    पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें- WORLD CUP 2019 का फाइनल धोनी का होगा आखिरी मैच!

  • 2005 के अंत में धोनी ने आईसीसी के वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पायदान हासिल किया.
  • धोनी ने पहला अंतरराष्ट्रीय टी-ट्वेंटी मैच दिसबंर 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला, जिसमें वे जीरो पर आउट हो गए थे.
  • 2007 के विश्व कप में सभी को धोनी से काफी उम्मीदें थी, लेकिन भारत पहले ही राउंड में बाहर हो गया.
  • 2007 में ही धोनी को इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे का उप-कप्तान बनाया गया.
  • 2007 में ही धोनी टीम इंडिया के कैप्टन बना दिए गए थे. उन्हें राहुल द्रविड़ की जगह कप्तान बनाया गया था. धोनी की कप्तानी के लिए सचिन तेंदुलकर ने सिफारिश की थी.
  • 2007 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कुछ लोगों ने धोनी के रांची में निर्माणाधीन घर को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
  • 2007 में धोनी ने भारत को 20-20 में विश्व चैम्पियन बनाया.
  • धोनी अब तक 4 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. वे 2007, 2011, 2015 और 2019 विश्व कप में टीम इंडिया के हिस्सा रहे हैं.
  • धोनी एक मात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी टी-ट्वंटी वर्ल्ड (2007), आईसीसी वर्ल्ड कप (2011) और चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) में जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें- धोनी के पूर्व कोच केशव रंजन बनर्जी ने कहा- देश को दूसरा माही मिलना मुश्किल

  • धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में कुल 38 स्टम्प किए.
  • वनडे मैचों में धोनी ने 121 स्टम्प किए हैं.
  • टी-20 में धोनी के नाम 98 मैचों में 34 स्टम्प हैं.
  • 2008 में धोनी को आईसीसी ने वनडे प्लेयर ऑफ दी इयर से सम्मानित किया. धोनी इस अवार्ड को पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
  • 2009 में भारत सरकार ने धोनी को प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार ने नवाजा.
  • 2011 मे धोनी की कप्तानी में भारत 28 साल बाद विश्वकप का विजेता बना.
  • 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट्स काफी फेमस हुआ. इस शॉट को धोनी ने अपने दोस्त से सीखा था जिसे वे थप्पड़ शॉट कहते थे.
  • वनडे में धोनी का सबसे बेहतर प्रदर्शन 183 रन (नाबाद) है. श्रीलंका के खिलाफ धोनी ने 145 गेंद पर 10 छक्के और15 चौके लगाए थे.
  • 30 दिसंबर 2014 को धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, फिर 2017 में उन्होंने वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ दी.

ये भी पढ़ें- हादसों पर लगाम लगाने के लिए HC ने किया कमेटी का गठन, 2 हफ्ते में टीम को सौंपनी होगी रिपोर्ट

  • घरेलू श्रृंखला के टी-ट्वंटी फॉर्मेट आईपीएल में वे चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हैं.
  • साक्षी से शादी से पहले धोनी का प्रियंका झा नाम की लड़की से अफेयर था लेकिन साल 2002 में उसकी मौत हो गई. दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस लक्ष्मी राय के साथ अफेयर को लेकर भी धोनी चर्चा में आए थे.
  • धोनी ने साक्षी सिंह रावत के साथ लंबे समय तक डेटिंग के बाद 4 जुलाई 2010 को पारंपरिक तरिके से शादी की.
  • धोनी 6 फरवरी 2015 को पिता बन गए. जीवा के जन्म के समय धोनी विश्व कप के लिए दौरे पर थे.
  • भारतीय सेना में शामिल होना उनके बचपन का सपना था. साल 2011 में धोनी को सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया गया है.
  • धोनी रफ्तार के दीवाने हैं. उनके पास हमर जैसी महंगी कारें और दर्जनों हाईटेक बाइक्स हैं.
  • धोनी पहले मैनली ब्यूटी पार्लर और बाद में काया ब्यूटी पार्लर में हेयर कट लेते थे. हालांकि अब वे घर पर ही नाई बुलवाते हैं ताकि सलून में फैंस के जमा होने की परेशानी न झेलनी पड़े.
  • महेंद्र सिंह धोनी अपने हेयर स्टाइल को लेकर भी यूथ आइकॉन रहे हैं. उनके लंबे बाल से लेकर फौजी कट का क्रेज फ्रैंस को खूब पसंद आता है.
  • धोनी क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और एडम गिलक्रिस्ट के फैन हैं जबकि बॉलीवुड में अमिताभ के फैन हैं.
  • 2011 में मशहूर टाइम पत्रिका ने अपनी वार्षिक टाइम 100 सूची में धोनी को विश्व के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में शामिल किया.
  • धोनी की जीवनी पर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है, जिसका नाम 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details