शिमला/रांचीः टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को फैंस कैप्टन कूल और माही के नाम से भी जानते हैं. धोनी हमेशा चौंकाने वाले फैसले लेते रहे हैं. इस बार फिर वे कुछ ऐसा ही फैसला ले सकते हैं. खबरों के अनुसार विश्वकप 2019 के बाद धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. ये बहुत कम लोगों को पता है कि उनका परिवार मूलतः उत्तराखंड से ताल्लुक रखता है. रोचक बात ये भी है कि बचपन में धोनी को क्रिकेट से ज्यादा बैडमिंटन और फुटबॉल पसंद था. 38वें जन्मदिन के पहले आइए जानते हैं उनकी निजी जिंदगी और करियर से जुड़ी 38 खास बातें-
- महेंद्र सिंह धोनी के पिता पान सिंह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिल के रहने वाले हैं. पिता की नौकरी रांची में होने के चलते वो यहीं बस गए.
- धोनी के बड़े भाई का नाम नरेंद्र और बहन का नाम जयंती है.बचपन में धोनी फुटबॉल खेला करते थे और वे अपने स्कूल की टीम में गोलकीपर थे. धोनी को बैडमिंटन खेलना भी काफी पसंद है.
- धोनी को क्रिकेट खेलने के लिए उनके फुटबॉल कोच ने भेजा था और उन्होंने विकेट कीपिंग से सबको प्रभावित किया.
- 1997 में स्कूल की तरफ से धोनी और उनके साथी शब्बीर ने 373 रन बनाए. इस पारी में धोनी ने अकेले 213 रन बनाए थे.
- साल 1997-98 के दौरान धोनी को अंडर-16 क्रिकेट में पहचान मिली.
- धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत साल 2004 में की. वे केन्या दौरे के लिए भारतीय ए टीम में प्रतिनिधित्व के लिए चुने गए.
- त्रिदेशीय श्रृंखला में पाकिस्तान ए के खिलाफ धोनी ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर कई शतक बनाए और उसी साल धोनी राष्ट्रीय टीम में चुने गए.
- धोनी ने पहला वनडे मैच 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला, जिसमें वे जीरो पर रन आउट हो गए थे.
- धोनी ने पहला टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2005 के पहले हफ्ते में खेला, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 30 रन बनाए और विकेट के पीछे एक कैच लपका था.
ये भी पढ़ें- WORLD CUP 2019 का फाइनल धोनी का होगा आखिरी मैच!
- 2005 के अंत में धोनी ने आईसीसी के वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पायदान हासिल किया.
- धोनी ने पहला अंतरराष्ट्रीय टी-ट्वेंटी मैच दिसबंर 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला, जिसमें वे जीरो पर आउट हो गए थे.
- 2007 के विश्व कप में सभी को धोनी से काफी उम्मीदें थी, लेकिन भारत पहले ही राउंड में बाहर हो गया.
- 2007 में ही धोनी को इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे का उप-कप्तान बनाया गया.
- 2007 में ही धोनी टीम इंडिया के कैप्टन बना दिए गए थे. उन्हें राहुल द्रविड़ की जगह कप्तान बनाया गया था. धोनी की कप्तानी के लिए सचिन तेंदुलकर ने सिफारिश की थी.
- 2007 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कुछ लोगों ने धोनी के रांची में निर्माणाधीन घर को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
- 2007 में धोनी ने भारत को 20-20 में विश्व चैम्पियन बनाया.
- धोनी अब तक 4 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. वे 2007, 2011, 2015 और 2019 विश्व कप में टीम इंडिया के हिस्सा रहे हैं.
- धोनी एक मात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी टी-ट्वंटी वर्ल्ड (2007), आईसीसी वर्ल्ड कप (2011) और चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) में जीत हासिल की है.